Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअभिनेता अक्षय कुमार हुए कोरोना पाॅजिटिव, कहा-मेरे संपर्क में आए लोग जरूर...

अभिनेता अक्षय कुमार हुए कोरोना पाॅजिटिव, कहा-मेरे संपर्क में आए लोग जरूर करायें टेस्ट

मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इसकी जद में अब तक कई बाॅलीवुड सितारे आ चुके हैं। कोरोना वायरस से रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, कार्तिक आर्यन, आर. माधवन, परेश रावल, मिलिंद सोमन, रमेश तैरानी, सतीश कौशिक, आलिया भट्ट समेत कई सितारे प्रभावित हो चुके हैं। इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है वह हैं अभिनेता अक्षय कुमार।

एक्टर अक्षय कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी स्वयं अभिनेता अक्षय कुमार ने सोषल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने ट्वीट किया है कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्वारंटीन में हूं और जरूरी चिकित्सा सलाह ले रहा हूं।

यह भी पढ़ेंःहर व्यक्ति मास्क लगाए, इसके लिए सीख के साथ सख्ती भी…

साथ ही एक्टर अक्षय ने अपने करीबियों को भी कोरोना की जांच करवाने की अपील की जो बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए थे। अक्षय कुमार के इस पोस्ट के बाद फैंस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। अक्षय ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘रामसेतु’ के लिए शूटिंग शुरू की थी। इसमें उनके साथ नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नाडीज हैं। फिल्म को अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें