Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में आठ से 23 अप्रैल तक चलेगा फोकस वैक्सीनेशन अभियान

उत्तर प्रदेश में आठ से 23 अप्रैल तक चलेगा फोकस वैक्सीनेशन अभियान

लखनऊः प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने पर सरकार ने फोकस टेस्टिंग की तर्ज पर फोकस वैक्सीनेशन प्रारम्भ करने का निर्णय किया है, जिसकी शुरुआत 8 अप्रैल से होगी और 23 अप्रैल तक यह अभियान चलेगा। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान को गति प्रदान के उद्देश्य से कुछ समूह बनाते हुए इनके लिए विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। हालांकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वर्तमान में कभी भी अपनी सुविधानुसार टीका लगवा सकते हैं। लेकिन समूह के मुताबिक निर्धारित तिथि में उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेजे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसमें 8 और 9 अप्रैल को 45 वर्ष से अधिक उम्र के मीडियाकर्मियों, विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालक, दुकानदारों, व्यवसायियों से अनुरोध होगा कि वह इन तारीखों पर अपने नजदीकी केन्द्र पर जाकर टीकाकरण करवाएं। इसी तरह 10 अप्रैल को बैंक और इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए उनके जो संगठन हैं, उनसे अनुरोध किया गया है कि वह अपने से सम्बन्धित लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। वहीं 12, 13 व 14 अप्रैल को स्कूल और कॉलेजों के 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों को विशेष मौका दिया जाएगा। इसके बाद 15 और 16 अप्रैल को ऑटो रिक्शा चालक, रिक्शा चालक, रेहड़ी पटरी दुकानदारों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः तीन प्राइवेट पार्ट के साथ जन्मा दुनिया का पहला बच्चा! दंग…

उन्होंने बताया कि 17 और 19 अप्रैल को जितने भी सरकारी कार्यालय हैं, उनके ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों को खास मौका दिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक अपना टीकाकरण नहीं कराया है। वहीं, 20 और 21 अप्रैल को अधिवक्ताओं, ज्यूडिशरी के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए भी टीकाकरण की विशेष व्यवस्था रहेगी। इसके बाद 22 और 23 अप्रैल को निजी प्रतिष्ठान, निजी कार्यालयों के लोगों को अपना टीकाकरण करवाने का विशेष मौका दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने इन तिथियों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर अपना टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस समय संक्रमण में उछाल आ रहा है। इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है। समूहों के आधार पर निर्धारित इन तिथियों का लाभ उठाकर लोग सुविधाजनक तरीके से कोरोना वैक्सीन की डोज लगवा सकते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें