Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमुख्यमंत्री का विरोध करने पहुंचे किसानों व पुलिस के बीच हेलीपैड पर...

मुख्यमंत्री का विरोध करने पहुंचे किसानों व पुलिस के बीच हेलीपैड पर झड़प

रोहतकः तीन कृषि कानूनों के विरोध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विरोध करने पहुंचे आंदोलनकारियों व पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिससे कई आंदोलनकारी व पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। मुख्यमंत्री को आज आईटीआई ग्राउंड में आयोजित सतगुरु दास शर्मा की शोक सभा में शिरकत करने आना है और इसी के चलते सीएम का हेलीपैड बाबा मस्तनाथ स्थित मठ में बनाया गया है। आंदोलनकारी व पुलिस आमने-सामने है और दोनों तरफ से तनाव की स्थिति बनी हुई है।

सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे गए। आंदोलनकारियों का कहना है कि वह सीएम का हैलीकॉप्टर नहीं उतरने देंगे। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है। शनिवार को आईटीआई ग्राउंड में भाजपा सांसद अरविंद शर्मा के पिता सतगुरु दास शर्मा की श्रृदाजंली कार्यक्रम आयोजित किया गया है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी कार्यक्रम में पहुंचना था।

यह भी पढ़ेंः-तीन प्राइवेट पार्ट के साथ जन्मा दुनिया का पहला बच्चा! दंग रह गया परिवार

तीन किसान कानून का विरोध कर रहे आंदोलनकारी भी सीएम का घेराव करने बाबा मस्तनाथ मठ के नजदीक पहुंचे गए, पुलिस ने उन्हें बेरीकेट पर रोकने का प्रयास किया तो पुलिस व आंदोनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसको लेकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और दूसरी तरफ से आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स को मौके पर भेजा। मौके पर दोनों तरफ से तनाव की स्थिति बनी हुई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें