मुंबईः कोरोना संक्रमण की संख्याओं में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है और इससे बाॅलीवुड के कई सितारे भी प्रभावित हुए हैं। अब तक संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, सतीश कौशिक, बप्पी लहरी, आमिर, आर. माधवन, तारा सुतारिया, कार्तिक आर्यन समेत कई लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है।
बाॅलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी हैं। इसकी जानकारी खुद आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। आलिया ने लिखा कि हैलो, मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं। मैं घर पर ही हूं और मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। डॉक्टर्स के निर्देशों पर सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। आप सभी अपना ख्याल रखें। आलिया को कोरोना होने की खबर से उनके फैंस उनके शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंःआखिरकार अजीम मंसूरी को मिल ही गयी उनकी दुल्हनियां, कुछ दिनों…
आलिया भट्ट के अभिनय की बात करें तो वह फिल्म ‘आरआरआर’ में सीता के किरदार में नजर आयेंगी। इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशत फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी लीड रोल में दिखायी देंगी। आलिया फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अपने ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ नजर आने वाली हैं।