Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़45 साल से ऊपर वालों को आज से लगेगा कोरोना का टीका,...

45 साल से ऊपर वालों को आज से लगेगा कोरोना का टीका, जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्लीः देश में पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आने लगे हैं। सरकार ने पहले ही ये ऐलान किया था कि 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। बता दें कि देश में 45 से अधिक उम्र के लोगों की संख्य 34 करोड़ है और अभी तक कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है उन्हे ही टीका लगाया जा रहा था। लेकिन अब कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखकर 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन देने का फैसला लिया गया है।

अप्लाई करने का तरीका

अगर आपकी उम्र 45 साल से अधिक है तो टीकाकरण के लिए http://cowin.gov.in के जरिये एडवांस अप्वॉइंटमेंट ले सकते हैं, और वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। बता दें कि देश में अब तक 6.30 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह 7 बजे तक 6 करोड़ 30 लाख 54 हजार 353 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। टीकाकरण अभियान के 74 दिन यानी 30 मार्च को कुल 19 लाख 40 हजार 999 वैक्सीन खुराक दी गईं, जिसमें से 17 लाख 77 हजार 637 लोगों को पहली डोज और एक लाख 63 हजार 632 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

1-लाभार्थी COWIN पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन या एप्वाइंटमेंट बुक करा सकते हैं।

2- केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट पर भी नागरिकों को रजिस्ट्रेशन और एप्वाइंटमेंट के लिए यूजर गाइड दी गई है।

3- Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP आइकन पर क्लिक करें। फिर, फोन पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वैरिफाई बटन पर क्लिक करें।

4- Aarogya Setu रजिस्ट्रेशन कराने के लिए, CoWIN टैब पर जाएं, टीकाकरण टैब पर टैप करें और Proceed पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में डिटेल भरें। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको एक कंफर्म मैसेज मिलेगा।

5- एक व्यक्ति जिसने रजिस्ट्रेशन कराया है वह एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों को लिंक कर सकता है।

6- लाभार्थी दूसरी खुराक के लिए पोर्टल या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से एप्वाइंटमेंट को रिशेड्यूल या रद्द कर सकते हैं। हर टीकाकरण का एक डिजिटल रिकॉर्ड रखा जा रहा है।

7- यदि आप रिशेड्यूल करना चाहते हैं, तो आप फिर से अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन कर सकते हैं, ओटीपी दर्ज कर सकते हैं और ‘एक्शन’ कॉलम के नीचे एडिट आइकन पर क्लिक करके बदलाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होंगे सुपरस्टार रजनीकांत, पीएम ने भी दी बधाई

8- वैक्सीनेशन प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद, एक डिजिटल प्रमाण पत्र पोर्टल या ऐप पर भेजा जाएगा। इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें