भारत के इन तीन शहरों में होगा एएफसी महिला एशिया कप का आयोजन

127

नई दिल्लीः भारत में होने वाले एएफसी महिला फुटबॉल एशिया कप 2022 का आयोजन देश के तीन शहरों में किया जाएगा। एशिया फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने बताया कि इस टूर्नामेंट के मुकाबले नवी मुंबई, अहमदाबाद और भुवनेश्वर में 20 जनवरी से छह फरवरी 2022 तक होंगे।

महिला एशिया कप के मुकाबले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम, अहमदाबाद के ट्रांस्टेडिया और भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होंगे। एएफसी के महासचिव दातो विंदसोर जॉन ने कहा कि एशिया में महिला फुटबॉल विश्व स्तरीय है और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और एलओसी ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बेहतरीन आयोजन स्थल को चुना है।

उन्होंने कहा कि एएफसी, एआईएफएफ, एलओसी और तीन मेजबान शहरों का आभारी है जिन्होंने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन की प्रतिबद्धता जाहिर की है। हमें विश्वास है कि इस टूर्नामेंट से भारत में महिला फुटबॉल काफी विकसित होगा।

यह भी पढ़ेंः-साइरस मिस्त्री मामलाः टाटा समूह को मिली बड़ी जीत, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

एआईएफएफ के अध्यक्ष और फीफा काउंसिल के सदस्य प्रफुल पटेल ने कहा, “हम भारत में एएफसी महिला एशिया कप के आयोजन के लिए उत्साहित हैं। अहमदाबाद, भुवनेश्वर और नवी मुंबई ने फुटबॉल इंफ्रास्ट्रकचर को अपग्रेड करने के लिए काफी काम किया है।” एएफसी महिला एशिया कप के क्वालीफायर्स 13 से 25 सितंबर 2021 तक होंगे।