Monday, October 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeटॉप न्यूज़प्रधानमंत्री मोदी पहली बार करेंगे 'एयर इंडिया वन' की सवारी

प्रधानमंत्री मोदी पहली बार करेंगे ‘एयर इंडिया वन’ की सवारी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय बांग्लादेश दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि वह पहली बार नए वीवीआईपी विमान ‘एयर इंडिया वन’ की सवारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के लिए अक्टूबर, 2020 में अमेरिका से यह नया विमान आया था, लेकिन कोरोनाकाल की वजह से इस बीच उनकी कोई भी विदेश यात्रा नहीं हुई। 15 महीनों में पहली विदेश यात्रा के तौर पर वह मिसाइल रक्षा प्रणाली से लैस इसी अत्याधुनिक वीवीआईपी विमान में आज यानी शुक्रवार को सवार होकर दिल्ली से ढाका पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी पीएम मोदी बांग्लादेश आज स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस यात्रा के दौरान ‘एयर इंडिया वन’ से ढाका पहुंचने के लिए बांग्लादेश की हवाई सीमा में सतखिड़ा, ओराकांडी और तुंगीपारा जैसी जगहों से गुजरेंगे। अपने इस सफर के दौरान वह ढाका से भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करेंगे। वर्तमान में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति एयर इंडिया के बी-747 विमानों से यात्रा करते हैं, जिन पर एयर इंडिया का चिह्न होता है। भारत के वीवीआईपी बेड़े में शामिल हुए दो ‘एयर इंडिया वन’ विमानों में अशोक की लाट बनी है, जिसके एक तरफ हिन्दी में ‘भारत’ और दूसरी तरफ अंग्रेजी में ‘INDIA’ लिखा है। इनका इस्तेमाल प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की उड़ान के लिए किया जाएगा, जिसे वायु सेना के पायलट उड़ाएंगे।

वीवीआईपी विमान के तौर पर एयर इंडिया वन अपनी पहली यात्रा नवम्बर, 2020 में कर चुका है जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली से चेन्नई की यात्रा पर गए थे। मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस नए वीवीआईपी विमान पूर्ण हवाई कमान केंद्र की तरह काम करते हैं, जिनके अत्याधुनिक ऑडियो-वीडियो संचार को टैप या हैक नहीं किया जा सकता। इन विमानों में उन्नत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट की सुविधा है, जो विमान पर किसी भी तरह के हमले को न केवल रोकते हैं बल्कि हमले के समय जवाबी कार्रवाई भी कर सकते हैं। सेल्फ-प्रोटेक्शन सूट (एसपीएस) से लैस होने के नाते यह विमान दुश्मन के रडार सिग्नल्स को जाम करके पास आने वाली मिसाइलों की दिशा भी मोड़ सकते हैं। विमान के अंदर एक कॉन्फ्रेंस रूम, वीवीआईपी यात्रियों के लिए एक केबिन, एक मेडिकल सेंटर और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों, स्टाफ के लिए सीटें हैं। 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें