Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकानून-व्यवस्था को लेकर मायावती ने सरकार को घेरा, कहा-यूपी में नहीं थम...

कानून-व्यवस्था को लेकर मायावती ने सरकार को घेरा, कहा-यूपी में नहीं थम रहे अपराध

लखनऊः उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चिंता जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से इस तरह की घटनाओं पर ध्यान देने की सलाह भी दी है। मायावती कानून व्यवस्था और महिला अपराध को लेकर यूपी सरकार को घेरने में लगी हैं।

बसपा मुखिया मायावती ने इस संबंध में ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। मायावती ने राज्य में बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में महिलाओं की असुरक्षा से संबंधित जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जो अति दुखद और चिंता की बात है।

यह भी पढ़ेंःपुलिस वालों की आंख में मिर्ची झोंक साथी को अस्पताल से…

उन्होंने यह भी कहा कि पीलीभीत व गोंडा में महिला असुरक्षा, एटा में पुलिस बबर्रता व झांसी में केरल की ननों को ट्रेन से उतार देने की घटनाएं शर्मनाक व अति निंदनीय है। बसपा मुखिया मायावती ने मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को इस तरह की घटनाओं की ओर ध्यान देना चाहिए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें