Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइममहिला बैंक मित्र की गोली मारकर हत्या, 89 हजार लूटे

महिला बैंक मित्र की गोली मारकर हत्या, 89 हजार लूटे

जींदः गांव दुर्जनपुर से पीएनबी बैंक से बुढ़ापा पेंशन की 89 हजार रुपये की राशि वितरित करने जा रही महिला बैंक मित्र की गोली मारकर हत्या कर दी और राशि को लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर लूटेरे फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना प्रभारी रविंद्र, सीआइए स्टाफ प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

उचाना थाना पुलिस ने मृतका के चाचा ससुर की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ लूट, हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव मैंगलपुर निवासी सुरेश की पत्नी पवन कुमारी (34) पीएनबी बैंक दुर्जनपुर में बैंक मित्र है और वह सीएससी सेंटर चलाती हैं।

सोमवार दोपहर को स्कुटी पर पवन कुमारी दुर्जनपुर बैंक से 89 हजार रुपये की बुढापा पैंशन राशि निकलवाकर गांव सूरबूरा वितरित करने के लिए जा रही थी। जब वह गांव नचारखेड़ा व सूरबूरा के बीच कच्चे रास्ते से माइनर पुल से गुजर रही थी तो उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने पवन कुमारी पर फायर कर दिया। गोली पवन कुमारी की छाती में जा धंसी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लूटेरे युवक 89 हजार रुपये की राशि वाला बैग लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ेंः-शुरू हुए नर्सरी के एडमिशन, इस तरह चलाई जाएंगी कक्षाएं

पवन कुमारी को गंभीर हालात में सीएचसी उचाना लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना प्रभारी रविंद्र, सीआइए थाना प्रभारी मनोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। उचाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि मृतका के चाचा ससुर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या तथा लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें