Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने को यूपी सरकार ने किये तबादले, 56 पुलिस...

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने को यूपी सरकार ने किये तबादले, 56 पुलिस उपाधीक्षक इधर से उधर

लखनऊः उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई है। लेकिन प्रदेश की योगी सरकार ने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों के तबादले शुरु कर दिए हैं। इसी क्रम में 56 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के तबादले कर दिए गये हैं। इससे पहले रविवार देर रात को दस अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला हुआ था।

गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक विक्रमाजीत सिंह को डीएसपी बलिया, उमाशंकर उत्तम को डीएसपी मऊ, राकेश कुमार सिंह को डीएसपी मुजफ्फरनगर, ब्रजमोहन गिरी को डीएसपी आगरा, अशोक कुमार सिंह को डीएसपी भदोही, साधुराम को डीएसपी इटावा, अनिल कुमार को डीएसपी सीबीसीआईडी मेरठ सेक्टर, शिव प्रताप सिंह को डीएसपी अलीगढ़, नागेंद्र यादव को सहायक सेनानायक 36 वीं पीएसी वाराणसी, राजकुमार मिश्रा को डीएसपी बरेली बनाया गया है। इनके अलावा वीरेंद्र प्रताप सिंह को डीएसपी सीबीसीआईडी वाराणसी सेक्टर, अजय कुमार सिंह को डीएसपी गोरखपुर, देवेंद्र कुमार को सहायक सेनानायक 23वीं पीएसी मुरादाबाद, सुनील दत्त दुबे को डीएसपी महाराजगंज, ब्रह्मपाल सिंह द्वितीय को सहायक सेनानायक 47वीं पीएसी गाजियाबाद, अरविंद कुमार को डीएसपी शाहजहांपुर, अशोक कुमार सिंह पंचम को सहायक सेनानायक 36वीं पीएसी वाराणसी, राकेश सिंह को डीएसपी संभल, अशोक कुमार पांडे को सहायक सेनानायक 30वीं पीएसी गोंडा, ओंकार नाथ शर्मा को डीएसपी रामपुर, अजय कुमार चतुर्थ को सहायक सेनानायक 15वीं पीएसी आगरा, सुनील कुमार त्यागी को डीएसपी एटा, प्रभात कुमार वर्मा को मंडल अधिकारी अलीगढ़, वैद्यनाथ प्रसाद को डीएसपी बरेली, महेश चंद्र गौतम को डीएसपी मुरादाबाद, माजिद अब्सार को सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, महेश चन्द्र गौतम को डीएसपी मुरादाबाद, रामशरण सिंह को सहायक सेनानायक 27वीं पीएसी सीतापुर, परशुराम सिंह को डीएसपी कानपुर देहात, उमरदराज खान को सहायक सेनानायक 39वीं पीएसी मिर्जापुर भेजा गया है।

इनके साथ ही अजय कुमार को डीएसपी बरेली, ओम प्रकाश आर्य को सहायक सेनानायक 45वीं पीएसी अलीगढ़, नेत्रपाल सिंह को डीएसपी मथुरा, सतीश कुमार को सहायक सेनानायक 41वीं पीएसी गाजियाबाद, संजीव कुमार सिंह को डीएसपी रामपुर, उत्तम सिंह को सहायक सेनानायक 38वीं पीएसी अलीगढ़, सुनील दत्त को डीएसपी पीलीभीत, सुरेश प्रसाद शर्मा को सहायक सेनानायक 48वीं पीएसी सोनभद्र, विजय आनंद शाही को डीएसपी गाजीपुर, अम्बिका प्रसाद भारद्वाज को डीएसपी सहकारिता प्रकोष्ठ आगरा, गजेन्द्र कुमार श्रोतिया को डीएसपी बदायूं, रमेश चन्द्र प्रलयन्कर को सहायक सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, रघुवीर सिंह को डीएसपी उन्नाव, अजय भदौरिया को पीएसी मुख्यालय लखनऊ, राकेश कुमार सिंह को डीएसपी बांदा, ओम पाल सिंह को सहायक सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और संसार सिंह राठी डीएसपी गोंडा बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंःकोरोना काल में भारतीय परिवारों की घटी बचत, कर्ज बढ़ा

वहीं संजय कुमार शर्मा को सहायक सेनानायक 9वीं एसपीएफ वाहनी मुरादाबाद, दिनेश चंद्र मिश्रा को पुलिस उपाधीक्षक फतेहपुर, उमेश शर्मा को सहायक सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, रमेश चंद्र पांडेय को पुलिस उपाधीक्षक सिद्धार्थनगर, राजेंद्र कुमार को पुलिस उपाधीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ, अतर सिंह को पुलिस उपाधीक्षक जौनपुर, दीपचंद को सहायक सेनानायक 9वीं एसपीएफ वाहिनी मुरादाबाद, अशोक कुमार त्रिपाठी को पुलिस उपाधीक्षक बलिया, मंगल सिंह रावत को सहायक सेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली और युवराज सिंह को पुलिस उपाधीक्षक बागपत के पद पर तैनाती दी गयी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें