देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। मुख्यमंत्री ने स्वयं इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। लेकिन वह ठीक हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नही है। उन्होंने डाॅक्टरों की निगरानी में खुद को आइसोलेट कर लिया है।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बीते दिनों जो भी लोग उनके संपर्क में आये हों वह सावधानी बरतें और अपनी जांच अवश्य करा लें। साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी के कुशल स्वास्थ्य की भी कामना की है।
यह भी पढ़ेंःकंगना रनौत के जन्मदिन पर रिलीज होगा फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर
मुख्यमंत्री के कोरोना पाॅजिटिव होने पर सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। विदित हो कि सीएम तीरथ सिंह रावत कुंभ में भी शामिल हुए थे और उन्होंने संतों के साथ पूजा में हिस्सा लिया था। इसके साथ ही रविवार को वह एक खेल कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। बीते दिनों सीएम तीरथ सिंह रावत के रिप्ड जींस पर दिये गये बयान को लेकर काफी विवाद हुआ। हालांकि सीएम तीरथ सिंह रावत ने बाद में इस बयान पर मांफी भी मांग ली थी।