Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत भी हुए कोरोना पाॅजिटिव

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत भी हुए कोरोना पाॅजिटिव

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। मुख्यमंत्री ने स्वयं इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। लेकिन वह ठीक हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नही है। उन्होंने डाॅक्टरों की निगरानी में खुद को आइसोलेट कर लिया है।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बीते दिनों जो भी लोग उनके संपर्क में आये हों वह सावधानी बरतें और अपनी जांच अवश्य करा लें। साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी के कुशल स्वास्थ्य की भी कामना की है।

यह भी पढ़ेंःकंगना रनौत के जन्मदिन पर रिलीज होगा फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर

मुख्यमंत्री के कोरोना पाॅजिटिव होने पर सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। विदित हो कि सीएम तीरथ सिंह रावत कुंभ में भी शामिल हुए थे और उन्होंने संतों के साथ पूजा में हिस्सा लिया था। इसके साथ ही रविवार को वह एक खेल कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। बीते दिनों सीएम तीरथ सिंह रावत के रिप्ड जींस पर दिये गये बयान को लेकर काफी विवाद हुआ। हालांकि सीएम तीरथ सिंह रावत ने बाद में इस बयान पर मांफी भी मांग ली थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें