Wednesday, October 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदुनियाअमेरिका में लोगों ने निकाली नफरत बंद करो रैली, लगाए 'स्टॉप एशियन...

अमेरिका में लोगों ने निकाली नफरत बंद करो रैली, लगाए ‘स्टॉप एशियन हेट’ के नारे

अटलांटाः अमेरिका के जॉर्जिया राज्य के मशहूर शहर अटलांटा में एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ हो रहे अपराधों के विरोध में हुई रैली में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। यह रैली अटलांटा और उसके आसपास के कई शहरों में 8 लोगों की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद हुई है। इन हमलों में मारे गए लोगों में 6 एशियाई महिलाएं भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को हुए विरोध में व्रुडूफ पार्क से स्टेट कैपिटल तक मार्च निकाला गया और स्टॉप एशियन हेट यानि कि एशियाई के प्रति घृणा का भाव न रखने की बात कही गई। इस रैली को लेकर लोगों से आह्वान किया गया कि वे शोक के समय में एक साथ आएं और सपोर्ट करें। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘स्टॉप एशियन हेट’ के नारे भी लगाए।

प्रदर्शनकारी अमेरिकी झंडे भी लहरा रहे थे और पोस्टर भी लेकर चल रहे थे। इन पोस्टर में लिखा था, ‘हम वायरस नहीं हैं’। स्टेट कैपिटल के सामने भीड़ का नेतृत्व कर रहे जॉर्जिया के 2 नव-निर्वाचित सीनेटर राफेल वारनॉक और जॉन ओस्ऑफ ने कुछ क्षणों का मौन भी रखा।

इस मौके पर वारनॉक ने कहा कि मैं अपने एशियाई बहनों और भाइयों से कहना चाहता हूं कि हम आपके साथ खड़े हैं।” वहीं ओसऑफ ने कहा, “हमें एक ऐसे राज्य और एक देश का निर्माण करना चाहिए जहां कोई भी इस डर के साथ न रहे कि वे कौन हैं और उसका परिवार मूल रूप से कहां का है।”

यह भी पढ़ेंः-आरएसएस में बढ़ा रामलाल का कद, बड़ी जिम्मेदारी देने के पीछे है बड़ा प्लान!

बता दें कि 21 साल के श्वेत व्यक्ति रॉबर्ट आरोन लॉन्ग ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसने अटलांटा में 2 स्पा के अंदर 4 लोगों की हत्या कर दी थी और 4 अन्य लोगों को उपनगरीय शहर चेरोकी काउंटी के एक मसाज पार्लर में मार डाला था। इन हिंसक हमलों के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को अटलांटा की यात्रा की और वहां के एशियाई-अमेरिकी समुदाय के नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने अमेरिकियों से इस नफरत के खिलाफ बोलने और खड़े होने के लिए कहा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें