मुंबईः अभिनेता व सिंगर दिलजीत दोसांझ और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं शहनाज गिल की फिल्म ‘हौसला रख’ में पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इस फिल्म में दिलजीत और शहनाज के अलावा सोनम बाजवा भी अहम भूमिका में होंगी। हाल ही में इस फिल्म की घोषणा हुई थी।
#HonslaRakh This Dussehra, 15th October 2021 🍼👶@ishehnaaz_gill #ThindMotionFilms pic.twitter.com/o2bBeU15q3
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) March 13, 2021
फिल्म के मेकर्स ने शनिवार को फिल्म से दिलजीत और शहनाज गिल का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसमें शहनाज फ्लोरल ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लांट करते हुए नजर आ रही हैं, जबकि दिलजीत ने ग्रे सूट के साथ पीला स्वेटर और ब्राइट पगड़ी पहनी हुई है और प्यार से अपने हाथ शहनाज के बेबी बंप पर रखे हुए हैं। फिल्म के इस फर्स्ट लुक को दिलजीत दोसांझ ने ट्विटर पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-‘हौंसला रख’ इस दशहरा 15 अक्टूबर 2021को !
यह भी पढ़ेंःसीएम शिवराज बोले- नाइट कर्फ्यू को लेकर सोमवार को होगा फैसला
फिल्म से दिलजीत और शहनाज का लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। दिलजीत और शहनाज की इस पंजाबी फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह करेंगे। बिग बॉस 13 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट रहीं शहनाज की शो के बाद यह पहली फिल्म है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों कनाडा में चल रही है।