Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमआदिवासी विकास विभाग में अब रिमोट वाले पंखों के खरीद पर घोटाला,...

आदिवासी विकास विभाग में अब रिमोट वाले पंखों के खरीद पर घोटाला, ऐसे हुआ खुलासा

रायगढ़ः आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ का नया कारनामा एक बार फिर सामने आ गया है । हाल ही में क्रिकेट किट खरीद में लाखों का घोटाला सामने आया था और अब हॉस्टल में सप्लाई किए गए पंखों में नया घोटाला सामने आ रहे है। आरटीआई से जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसमें आदिवासी विकास विभाग की ओर से हॉस्टलों को पंखों की सप्लाई किए जाने की बात कही जा रही है। पंखे हॉस्टल में पहुंच भी गए लेकिन, खरीद रिमोट वाले पंखों की हुई है।

वहीं अधिकांश पंखे 4 ब्लेड के हैवेल्स कंपनी के हैं जिन्हें खरीदी होना बताया जा रहा है। लेकिन इस कंपनी के पंखे किसी भी हॉस्टल में नजर नहीं आ रहे हैं और ना ही हॉस्टल में टंगे किसी भी पंखे में चार ब्लेड नजर आ रहे हैं। वहीं रिमोट कंट्रोल वाले पंखे भी नजर नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-गिरिराज सिंह ने किया कटाक्ष, कहा-दीदी को समझ नहीं आ रहा, मंदिर जाएं या मस्जिद

5 लाख 85 हजार के खरीदे गए पंखे

विकास विभाग रायगढ़ में वर्ष 2020 में 5 लाख 85 हजार की लागत से 300 पंखों की खरीदी की गई है। इसमें 100 पंखें सूर्या कम्पनी के रिमोट कंट्रोल से चलने वाले, 100 पंखे हैवल्स कम्पनी के 4 ब्लेड वाले तथा 100 पंखे 1400एमएम व बीएलडीसी सुपर की खरीदी बताई जा रही है। इस मामले में रायगढ़ के आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ के सहायक आयुक्त हेतराम चौहान ने बात की तो बताया कि 4 ब्लेड और रिमोट वाले पंखों की जानकारी मुझे नहीं है। खरीदी की गई सामग्री और वितरण की जानकारी लेकर बता पाऊंगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें