मुंबईः टीवी से बाॅलीवुड तक का सफर करने वाली बेहद खूबसूरत अभिनेत्री मौनी राय अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। मौनी राय ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। तस्वीरों के साथ मौनी ने बहुत ही खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है।
उन्होंने लिखा कि लाली मेरे लाल की जित देखूं उत लाल, लाली देखन मै गयी मैं भी हो गयी लाल…। मौनी के इस कैप्शन को सोशल मीडिया यूजर काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
मौनी ने कई फिल्मों में दमदार अभिनय से अपनी एक खास जगह बनायी है। फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार के साथ उनके रोल की हरतरफ प्रशंसा की गयी। मौनी राय के अभिनय के बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी।