नई दिल्लीः अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी गार्मिन ने ‘लिली’ के नाम से भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टवाॅच को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 20,990 रुपये रखी गई है। कंपनी के मुताबिक, स्मार्टवॉच में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े कई फीचर्स हैं जैसे कि मेन्सट्रअल साइकिल ट्रैकिंग, नया लॉन्च प्रेग्नेंसी ट्रैकिंग फीचर इत्यादि।
गार्मिन इंडिया के निदेशक अली रिजवी ने कहा कि स्टाइल से लेकर सेहत की देखभाल करने तक लिली एक परफेक्ट वॉच है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारी इस नई वॉच से अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो, उन्हें और उनके परिवार को एक स्वास्थ्यवर्धक जिंदगी जीने का मौका मिले।
यह भी पढ़ेंःरेलवे ने दो इंजनों को रानी लक्ष्मीबाई, रानी चेन्नम्मा को किया…
गार्मिन कनेक्ट ऐप और इससे संबद्ध गार्मिन स्मार्टवॉच से महिलाएं प्रेग्नेंसी से संबंधित कई प्रकार की गतिविधियों पर नजर रख सकती हैं जैसे कि बेबी मूवमेंट को ट्रैक करना, खून में ग्लूकोज के स्तर का आकलन करना, अपने हिसाब से रिमाइंडर सेट करना, एक्सरसाइज और खान-पान से संबंधित टिप्स का मिलना इत्यादि। इससे तनाव के स्तर, बॉडी बैटरी को भी ट्रैक किया जा सकता है और इसकी मदद से खेल संबंधित कई तरह की गतिविधियों का भी आनंद लिया जा सकता है।