Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी बोले-ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सहकारिता आंदोलन की भूमिका...

सीएम योगी बोले-ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सहकारिता आंदोलन की भूमिका महत्वपूर्ण

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहकारिता आन्दोलन की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने व एमएसएमई सेक्टर में एक बहुत बड़ी भूमिका है। यह रोजगार सृजन व स्वावलम्बन का मार्ग भी प्रशस्त कर सकता है। मुख्यमंत्री शनिवार को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की 42वीं सामान्य निकाय बैठक में सभी नवनिर्वाचित प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों व उनके प्रतिनिधियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई सदस्य ऐसे होंगे जो पहली बार बैंक के निदेशक के रूप में चयनित होकर इस विकास यात्रा के सहभागी बने होंगे, लेकिन अब आप सहकारिता के साथ जुड़कर समाज व राष्ट्र निर्माण के अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक ने जो नई यात्रा प्रारम्भ की है वह सहकारिता के क्षेत्र में सुखद अनुभूति कराती है।

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती और अक्षय कुमार…

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सामूहिक रूप से विशुद्ध सहकारिता की भावना के साथ टीमवर्क के माध्यम से प्रदेश की सहकारिता में एक नई जान फूंकने का कार्य करें। उन्होंने विश्वास जताया कि टीमवर्क के बेहतर परिणाम सामने आएंगे और नवनिर्वाचित पदाधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप काम करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई पर पहुंचाने का कार्य करेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें