कानपुर: केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीबों को पांच लाख रुपये तक का इलाज कराने के लिए आयुष्मान योजना को संचालित किया, जो विश्व की पहली स्वास्थ्य योजना है। इस योजना से गरीबों को बेहतर लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही किसानों सम्मान योजना से देश के किसानों का उत्थान हो रहा है लेकिन दुर्भाग्य है कि ममता सरकार की तानाशाही के चलते इन दोनों योजनाओं से पश्चिम बंगाल की जनता वंचित है। इससे वहां की जनता में ममता सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष है।
ऐसे में यह तय है कि ममता सरकार की विदाई किसान सम्मान और आयुष्मान योजना करने जा रही है। यह बातें शुक्रवार को शहर आयीं केन्द्रीय राज्य मंत्री और फतेहपुर सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का गठन राष्ट्र निर्माण के लिए हुआ है और जनता का बराबर आर्शीवाद मिल रहा है। इसी के चलते आज देश के कई राज्यों और केन्द्र में भाजपा की सरकारें हैं। केन्द्र और कई प्रदेशों में भाजपा की सरकारें होने से भारत भ्रष्टाचार मुक्त की ओर अग्रसर हो रहा है।
हाल ही में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव में भी भाजपा की भारी जीत होने जा रही है। खासकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी हठधर्मिता को लेकर केन्द्र की महत्वाकांक्षी योजनाएं आयुष्मान और किसान सम्मान योजना से जनता को बाहर कर दिया उससे ममता सरकार चंद दिनों की मेहमान है। दो मई के बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अपनी हार की समीक्षा करते दिखेंगी और राष्ट्रवादी पार्टी भाजपा की सरकार बनेगी। बतादें कि केन्द्रीय मंत्री एक निजी होटल के उद्घाटन समारोह में आयीं थी। इस दौरान उन्होंने होटल मालिक अंकुर गुप्ता को बधाई भी दी।
दो मई के बाद प्रो. रामगोपाल की बंद हो जाएगी बोलती
सपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने फिरोजाबाद में एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कभी भी नहीं जीत सकती। यही नहीं उन्होंने ममता बनर्जी की फिर से सरकार बनने का जोरदार समर्थन किया। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दो मई तक प्रो. साहब कुछ भी बोल लें, इसके बाद उनकी बोलती बंद हो जाएगी।