Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडजल्द ही उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी

जल्द ही उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम जल्द ही करवट ले सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के चलते यहां बारिश-बर्फबारी को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान में 7 मार्च को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और नैनीताल जिले में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा व तीन हजार मीटर से ऊपर के स्थानों पर भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

7 और 8 मार्च को पर्वतीय हिस्सों में भारी बारिश व बर्फबारी के साथ ही कहीं-कहीं तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि ऊंचाई वाले इलाकों में 7 व 8 मार्च को भारी हिमपात के कारण बिजली, दूरसंचार लाइनों और यातायात पर असर पड़ सकता है। 6 मार्च को चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है। 9 मार्च को मौसम सामान्य रहने के आसार है।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले- अम्बेडकर ने देश को कानून के दायरे…

वहीं शुक्रवार को देहरादून में दिन भर साफ रहा। देहरादून का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर का 29.8 डिग्री सेल्सियस, न्यू टिहरी और मुक्तेशर का 20.04 डिग्री सेल्सियस और पिथौरागढ़ का 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें