Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशनितिन गडकरी ने किया द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण, इस बात का किया...

नितिन गडकरी ने किया द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण, इस बात का किया दावा

गुरुग्रामः केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे के हरियाणा में पड़ने वाले हिस्से का लगभग 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। गडकरी केंद्रीय राज्यमंत्री इंद्रजीत सिंह के अनुरोध पर एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने आए थे। उनके साथ दिल्ली से सांसद रमेश बिधुड़ी तथा गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला भी थे।

नितिन गडकरी ने खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति का जायजा लेना शुरू किया। वे राव इंद्रजीत सिंह के साथ मीडिया प्रतिनिधियों की विशेष बस में ही सवार होकर इस पूरे एक्सप्रेस-वे को देखने गए। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के निरीक्षण से द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को गति मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः-प्रेम प्रसंगः प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जानें पूरा मामला

इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों ने मंत्री को अवगत करवाया कि द्वारका एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है, जिसमें से 18.9 किलोमीटर लंबाई हरियाणा प्रदेश की सीमा में तथा बाकी 10.1 किलोमीटर की लंबाई दिल्ली की सीमा में पड़ती है। यह एक्सप्रेस-वे गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-48 पर खेड़की दौला टोल प्लाजा के नजदीक से शुरू होकर दिल्ली सीमा में इसी राजमार्ग पर शिव मूर्तिके पास खत्म होता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें