Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डदूसरे दिन भी जारी है अनुराग, तापसी के ठिकानों पर आयकर की...

दूसरे दिन भी जारी है अनुराग, तापसी के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी

मुंबईः वर्ष 2018 में बंद हुए ‘फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस’ के मुख्य कर्ता-धर्ता रहे फिल्म निर्माता एवं निर्देशक अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधु मंटेना और अभिनेत्री तापसी पन्नू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार दूसरे दिन जारी है। आयकर टीम ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर एवं कार्यालयों से 3 लैपटाप और 4 कंप्यूटर बरामद किया है।

सूत्रों के अनुसार फैंटम फिल्म्स से जुड़े लोगों के यहां तीसरे दिन शुक्रवार को भी छापेमारी जारी रह सकती है। हालांकि अभी तक आयकर टीम ने छापेमारी के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार आयकर टीम ने फैंटम फिल्म्स के संचालकों को 20 दिन पहले नोटिस जारी कर फैंटम फिल्म्स की आर्थिक आमदनी और उस पर की गई टैक्स अदायगी का ब्योरा पेश करने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें-विपक्ष के हंगामे के बीच बजट पास, विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए…

इसके बाद फैंटम फिल्म्स की ओर से ब्योरा भेजा भी गया था, लेकिन आयकर विभाग इससे संतुष्ट नहीं हुआ था। इसी वजह से आयकर विभाग ने बुधवार को अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधू मंटेना, तापसी पन्नू एवं अन्य के मुंबई और पुणे स्थित 22 ठिकानों पर छापमारी की थी। बुधवार को आयकर टीम ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से 6 घंटे पूछताछ भी की थी। गुरुवार को आयकर टीम अंधेरी इलाके के एक दफ्तर में छापेमारी कर रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें