नई दिल्लीः बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल जल्द ही माँ बनने वाली हैं। इसकी जानकारी खुद श्रेया ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दी। इस तस्वीर में श्रेया अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करते हुए श्रेया ने लिखा-बेबी श्रेयादित्य आ रहा है। शिलादित्य और मैं इस खबर को आप लोगों के साथ साझा करके रोमांचित हैं। अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत के साथ आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।
यह भी पढ़ें-आंख की सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने फैंस के लिए…
श्रेया की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की कई हस्तियां उन्हें और उनके पति शिलादित्य को बधाई दे रही हैं। गौरतलब है श्रेया घोषाल ने अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से साल 2015 में परिवार की रजामंदी से शादी की थी। शादी के करीब 6 साल बाद श्रेया पहली बार माँ बनने जा रही हैं और इसे लेकर वह और उनका पूरा परिवार काफी खुश और उत्साहित हैं।