Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशशिक्षा मंत्री बोले- बीजेपी बिना किसी भेदभाव के करवा रही विकास कार्य

शिक्षा मंत्री बोले- बीजेपी बिना किसी भेदभाव के करवा रही विकास कार्य

यमुनानगरः हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव देवधर में रविवार को 50 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इनमें मुख्य रूप से गांव देवघर में 14 लाख 37 हजार रुपये की लागत से फिरनी बनकर तैयार हुई। गांव देवधर से दढ़वा जाने वाला रास्ता 7 लाख 20 हजार रुपए की लागत से बना।

गाँव डांडीपुर में चारदीवारी 3 लाख रुपये की लागत से बनी। गाँव देवघर में लाखों रुपयों की लागत से बनकर ग्राम सचिवालय तैयार हुआ। गांव देवधर में 11 लाख रुपये की लागत से बनकर सामुदायिक भवन तैयार हुआ। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इन सभी विकास कार्यों को जनता को समर्पित करने के बाद कहा कि उनकी कोशिश है कि जगाधरी विधानसभा हलके को हरियाणा का नंबर वन विधानसभा हलका बना दे, हरियाणा की भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई नहीं है।

आगे भी जिस विकास कार्य की मांग गांव देवधर व डांडीपुर के निवासी करेंगे वह विकास कार्य तुरंत प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गांव देवधर की सरपंच श्रीमती उमा देवी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है कि एक महिला ने अपने पूरे गांव की तस्वीर ही बदल कर रख दी है।

यह भी पढ़ेंः-कंगना ने पूरी की जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘धाकड़’ के शेड्यूल की शूटिंग

इस मौके पर गांव देवधर की सरपंच उमा देवी,चेयरमैन वीरेंद्र चौधरी गुलाबगढ़ ,पूर्व सरपंच कंवरसिंह देवधर, पूर्व सरपंच ओमकार देवधर, पूर्व सरपंच सुरेंद्र कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेति प्रीतम सिंह देवधर, तेजपाल शर्मा, निकुंज गर्ग व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें