मुबंईः बाॅलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘बेल बॉटम’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट अभिनेत्री वाणी कपूर लीड रोल में नजर आयेंगी। फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही पूरी हो चुकी हैं और फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
AKSHAY KUMAR: #BELLBOTTOM RELEASE DATE FINALISED… #BellBottom – starring #AkshayKumar as #RAW agent – to release in *cinemas* on 28 May 2021… Costars #VaaniKapoor, #HumaQureshi, #LaraDutta and #AdilHussain… Directed by Ranjit M Tewari. pic.twitter.com/Bqun9f6DMg
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2021
फैंस की इस एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने अब फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी हैं। यह फिल्म इसी साल मई में रिलीज होगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। तरण ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ की रिलीज डेट तय हो गई हैं…बेल बॉटम में अक्षय कुमार रॉ एजेंट की भूमिका में होंगे।
यह भी पढ़ें-2024 तक क्लाउड का लाभ उठाएंगे 80 प्रतिशत भारतीय कॉर्पोरेट बैंक
यह फिल्म 28 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के अन्य कलाकारों में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और अदिति राव हैदरी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया हैं। फिल्म में वाणी कपूर अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में होगी। फिल्म में लारा दत्ता भी होगी जो पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में होगीं।