Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डइस साल यशराज बैनर की पांच मोस्ट अवेटेड फिल्में होंगी रिलीज

इस साल यशराज बैनर की पांच मोस्ट अवेटेड फिल्में होंगी रिलीज

नई दिल्लीः देश में फैले कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 में फिल्म इंडस्ट्री थम सी गई थी। कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग अधूरी रह गई थी, तो वहीं कई फिल्मों की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई थी। इन सब के कारण फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान भी सहना पड़ा। वहीं अब फिल्म इंडस्ट्री से एक अच्छी खबर सामने आई है। वह यह कि इस साल यशराज बैनर तले बनने वाली पांच मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज डेट्स कन्फर्म हो गई हैं। फिल्म अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर इसे लेकर यश राज फिल्म्स की तरफ से जारी किये गए बयान को साझा किया है।

साल 2021 में रिलीज होने वाली इन फिल्मों की लिस्ट में पहला नाम है संदीप और पिंकी फराफ। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म संदीप और पिंकी फरार 19 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। दूसरी फिल्म है बंटी और बबली 2। 23 अप्रैल को बंटी और बबली 2 रिलीज होगी। इस फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य किरदारों में दिखेंगे, जबकि शरवरी इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन वरुण वी शर्मा ने किया है। फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। तीसरे नंबर पर है शमशेरा। अभिनेता रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की शमशेरा 25 जून को रिलीज होगी। 2018 में आयी संजय दत्त की बायोपिक संजू के बाद रणबीर इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। इस फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ही हैं।

यह भी पढ़ें-गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया ट्रंप के कैंपेन ऐप

चौथे नंबर पर है जयेशभाई जोरदार। 27 अगस्त को रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार सिनेमाघरों में पहुंचेगी। दिव्यांग ठाकुर निर्देशित फिल्म में रणवीर के साथ शालिनी पांडेय, बमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह मुख्य किरदारों में दिखेंगे। इस फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा हैं। पांचवे नंबर पर है फिल्म पृथ्वीराज। इस साल दिवाली के मौके पर यानी 5 नवम्बर को अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज रिलीज होगी। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित इस फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा है। इन पांच बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट्स कन्फर्म होने से फैंस काफी उत्साहित हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें