Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबस हादसे को लेकर कमलनाथ ने उठाए सवाल, सरकार पर साधा निशाना

बस हादसे को लेकर कमलनाथ ने उठाए सवाल, सरकार पर साधा निशाना

भोपालः प्रदेश के सीधी में हुई बस दुर्घटना के बाद परिवहन व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस सरकार पर परिवहन माफियाओं को पनाह देने और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की परिवहन व्यवस्था पर सवाल सवाल है।

कमलनाथ ने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘मध्यप्रदेश में परिवहन माफिया सक्रिय है। प्रदेश के राजमार्गों पर, सडक़ों पर,अनफि़ट, बग़ैर फि़टनेस, बग़ैर परमिट, बग़ैर बीमे के, क्षमता से अधिक यात्रियों को पशुओं की भाँति ठूँस-ठूँस कर, बग़ैर स्पीड गवर्नर के, सैकड़ों बसे दुर्घटनाओं को खुला न्यौता देते हुए तेज गति से सरपट दौड़ रही है।

उन्होंने कहा कि ना इन बसों में यात्रियों के सुरक्षा के साधन है, न ये सभी निर्धारित नियमों का पालन कर रही है। न इनकी नियमित चेकिंग होती है, न इनसे नियमों का पालन करवाया जाता है, एक हादसे के बाद हम जागते हैं और बाद में वही हाल, इसी कारण सीधी जैसे हादसे सामने आते हैं?

यह भी पढ़ेंः-किरण मोरे बोले- 100 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर हैं ऋषभ पंत

कमलनाथ ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आवश्यकता है इन बेलगाम परिवहन माफिय़ाओं पर कड़ी कार्यवाही हो, इन्हें नियमों के अंतर्गत लाया जाए तभी हम सीधी जैसी दुर्घटनाओं व हादसों पर अंकुश लगा सकते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें