मुबंईः कलर्स टीवी के मशहूर शो ‘बिग बॉस 14’ का फिनाले जितना नजदीक आ रहा है, उतनी ही इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। फिलहाल बिग बॉस 14 के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स में रुबीना दिलैक, राखी सावंत, राहुल वैद्य और अली गोनी हैं।
Winner chahe koi bhi bane…. BiggBoss Season 14 jaana jayega #RakhiSawant ke naam se 😁 kaha se le aati hai yeh itna entertainment 😀😀😀 #BB14 @ColorsTV @IAMREALRAKHI
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) February 16, 2021
फैंस जल्द जानना चाहते है कि इनमें से विनर कौन होगा। इस सबके बीच टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने राखी सावंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया है-विनर चाहे कोई भी बने बिग बॉस सीजन 14 जाना जाएगा राखी सावंत के नाम से। कहां से लाती है ये इतना एंटरटेनमेंट। काम्या पंजाबी के इस ट्वीट को फैंस पसंद कर रहे हैं और इस पर सहमति भी जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें-तेजस-अर्जुन के बाद अब यूएवी मिशन रुस्तम-2 पर फोकस, जानें इसकी…
राखी सांवत की एंट्री बिग बॉस सीजन 14 में चैलेंजर के तौर पर हुई है। राखी सांवत इससे पहले बिग बॉस सीजन वन की कंटेस्टेंट के तौर भी नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस 14 में उन्होंने फैंस का काफी मनोरंजन किया है। कई मौकों पर उन्होंने अपनी बातों से लोगों को भावुक भी किया।