Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपेट्रोल-डीजल की कीमतों लेकर सुरजेवाला ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले ये...

पेट्रोल-डीजल की कीमतों लेकर सुरजेवाला ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले ये बात

नई दिल्ली: देश में पिछले नौ दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतों को लेकर सरकार ने लूट मचा रखी है।

दरअसल, बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के मूल्य में 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार वसूली करने में लगी है। तभी तो लगातार विभिन्न तरीकों से ‘मोदी टैक्स’ का भार जनता पर डाला जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-तेजस-अर्जुन के बाद अब यूएवी मिशन रुस्तम-2 पर फोकस, जानें इसकी खासियत

सुरजेवाला ने कहा कि दिन-प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के मूल्य पर ‘मोदी टैक्स’ में हो रही बढ़ोतरी की वजह से पिछले छह वर्षों में पेट्रोल पर 23.78 रुपये और डीजल पर 28.37 रुपये का अतिरिक्त कर लगाया गया है। अगर सरकार इसी प्रकार बढ़ोतरी करती रही तो स्थिति काफी भयावह हो जाएगी। भाजपा सरकार को ईंधन के जरिए अपनी लूट को बंद करना होगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें