Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियायूएई में रहने वाले भारतीयों को बड़ी राहत, सरकार ने उठाया ये...

यूएई में रहने वाले भारतीयों को बड़ी राहत, सरकार ने उठाया ये कदम

अबूधाबीः संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीय अब भारतीय दूतावास में जाकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस को नवीकृत करा सकते हैं।

अबूधाबी में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि अब उनके यहां ड्राइविंग लाइसेंस को नवीकृत कराने का सुविधा दी जाएगी। यह कदम भारत सरकार के परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग से भारतीय दूतावासों को सेवा प्रदान करने के निर्णय का हिस्सा है।
सोशल मीडिया पर दूतावास की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि जिन भारतीयों को इस सुविधा का लाभ उठाना है, वे रविवार से गुरुवार तक सुबह 8:30 से 12:30 बजे तक दूतावास में आकर संपर्क कर सकते हैं।

इसके लिए एक वैध पासपोर्ट, खत्म हुआ आईडीपी नम्बर और भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। इन दस्तावेजों के वेरीफिकेशन के बाद मिसलेनियस कंसूलर सर्विस फॉर्म भी जमा कराना होगा।

यह भी पढ़ेंः-योगी सरकार पर फिर हमलावर हुईं प्रियंका, कहा-किसानों की आय दोगुनी करने का वादा निकला जुमला

कंसुलेट के प्रवक्ता ने बताया कि दुबई में रहने वाले भारतीयों पर भी यह नियम लागू होंगे। हालांकि उन्हें कंसुलेट में जाने की बजाय अपने दस्तावेजों को आईवीएस के कार्यलय में जमा कराना होगा। इसके साथ-साथ 40 दिरहम कंसुलर सर्विस फीस और 8 दिरहम इंडियन कम्यूनिटी वेलफेयर फंड के तौर पर जमा कराने होंगे। आवेदनकर्ता को अपने सभी दस्तावेज मंत्रालय के परिवहन पोर्टल पर अपलोड करने होंगे और उसी पोर्टल पर फीस भी जमा करानी होगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें