जयसिंह बोले- वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम में स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान

50
New Delhi: Preparations for vaccination drive at LNJP Hospital, New Delhi on 16 January 2021 (Photo: Bidesh Manna/IANS)

रायपुरःप्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी की रोकथाम एवं इलाज में स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान हैउन्होंने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों ने दिन-रात काम किया है। सोमवार को राजस्व मंत्री ने कोरबा में कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह में सम्मानित करते हुए उपरोक्त बातें कही।

राजस्व मंत्री ने कोरोना वारियर्स के सम्मान समारोह में कहा कि कोरबा में कोरोना फैलने की प्रारंभिक स्थिति में भी स्वास्थ्य कर्मियों ने जोखिम उठाकर लोगों को बीमारी से बचाने में अद्वितीय योगदान दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों का हृदय से सम्मान करते हैं। राजस्व मंत्री ने कोरोना काल में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों एवं अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं समृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंः-अभिनेता रणधीर कपूर को उनकी बेटियों करिश्मा-करीना ने दी जन्मदिन की बधाई

इस अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुन्दर सोना सहित प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।