नई दिल्लीः आज के हर कोई प्रामिस डे मना रहे हैं। वहीं आज के ही दिन 2008 में मान्यता दत्त के साथ विवाह बंधन में बंधे अभिनेता संजय दत्त भी विवाह के समय किये गये वादे निभा रहे हैं। आज एक्टर संजय दत्त और उनकी पत्नी की मान्यता दत्त की 13 वेडिंग एनिवर्सरी है। इस अवसर पर अभिनेता संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए पत्नी मान्यता को शादी की सालगिरह की बधाई दी है।
11.02.2008
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) February 11, 2021
Loved you then. Love you even more now @maanayata_dutt
Happy anniversary♥️ pic.twitter.com/1WdBunO7gP
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी और मान्यता दत्त की तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। जिसमें दोनों ब्लैक की ड्रैस में काफी खूबसूरत दिख रहे हैं। इसके साथ ही संजय दत्त ने आज की तिथि 11.02.2008…लिखी है। इसके साथ ही लिखा है कि तुम्हें तब प्यार किया था। अब पहले से ज्यादा प्यार करता हूं। हैप्पी एनिवर्सरी। संजय दत्त के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। संजय की इस पोस्ट पर उनकी और उनकी पहली पत्नी ऋचा दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने भी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दी है।
यह भी पढ़ें-आईएसएल-7 : आत्मसम्मान के लिए उतरेगा ओडिशा एफसी
अभिनेता संजय दत्त ने मान्यता दत्त के साथ दो साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद 2008 में कोर्ट मैरिज की थी और इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार भी विवाह किया था। दोनों के जुड़वा बच्चे भी हैं। मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। उनकी पहली शादी अभिनेत्री ऋचा शर्मा के साथ हुई थी। जिनके निधन के बाद संजय दत्त ने 1998 में माॅडल रिया पिल्लई के साथ विवाह किया था, लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नही चल सका और उनका तलाक हो गया।