Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डफिल्म ‘अंर्तदृष्टि’ में मिला चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने का अवसरः रितुपर्णा

फिल्म ‘अंर्तदृष्टि’ में मिला चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने का अवसरः रितुपर्णा

मुंबईः बंगाली स्टार रितुपर्णा सेनगुप्ता इस समय उत्तराखंड में फिल्म ‘अंर्तदृष्टि’ की शूटिंग कर रही हैं। यह थ्रिलर फिल्म दिग्गज सिनेमेटोग्राफर कबीर लाल के निर्देशन में बन रही है। फिल्म के बारे में रितुपर्णा ने बताया कि यह थ्रिलर फिल्म 2 बहनों की कहानी है। इसमें छोटी बहन की रहस्यमय तरीके से मौत हो जाती है और फिर बड़ी बहन सच्चाई जानने की कोशिश करती है। मैंने बड़ी बहन का किरदार निभाया है जोकि दृष्टिहीन है। लिहाजा यह देखना दिलचस्प है कि वह कैसे सच की खोज करती है।

यह फिल्म स्पेनिश थ्रिलर जूलियाज आईज की रीमेक है और 4 भाषाओं बंगाली, मराठी, तमिल और कन्नड़ में शूट की जा रही है। इसके बंगाली वर्जन में रितुपर्णा के साथ ऋतु बनर्जी और इंद्रजीत चक्रवर्ती हैं। वहीं मराठी वर्जन का टाइटल अदृश्य है। इसमें सह-कलाकार मंजरी फडनीस है। तमिल वर्जन में गायत्री शंकर और तेलुगु संस्करण में अभिनेत्री ईशा चावला भी हैं।

यह भी पढ़ें-एक्ट्रेस जरीन खान का येलो ड्रेस में दिखा देसी अवतार, वायरल…

रितुपर्णा ने कहा कि मुझे कहानी सुनकर लगा कि यह फिल्म मुझे एक चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने का मौका देगी। मुझे ऐसे चुनौतीपूर्ण रोल पसंद हैं। ताल, कहो ना प्यार है और परदेस जैसी फिल्मों में काम कर चुके कबीर लाल को लेकर रितुपर्णा ने कहा कि जिस तरह से वह सीन सेट करते हैं। लाइट और फ्रेम तैयार करते हैं वह अद्भुत है। वह एक जानकार व्यक्ति हैं। मैं देखती हूं सिनेमेटोग्राफर होने के कारण वह हर सीन को खूबसूरती से तैयार करते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें