अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार, जारी रहेगा शीतलहर का प्रकोप

47
Jammu and Kashmir, Feb 02 (ANI): A Kashmiri boat man navigates his way through the frozen portion of the Dal Lake on a cold day, in Srinagar on Tuesday. (ANI Photo)

जम्मूः लगातार दूसरे दिन श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर रहा। वहीं जम्मू संभाग के उपरी इलाकों में गुरूवार को हल्की बर्फबारी से शीतलहर में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। लेकिन दोपहर होते होते मौसम साफ हो गया है। और धूप निकल आई है। जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है। हालांकि इस दौरान भी शीतलहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए शुष्क मौसम की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मौसम अगले सात दिनों के दौरान शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान के 1.0, पहलगाम में शून्य से नीचे 3.6 और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पड़ेंः-कई रक्षा कंपनियों ने ​भारत को ​​फाइटर जेट​ देने में दिखाई दिलचस्पी, वायुसेना ने रखा ये लक्ष्य

लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 8.5, कारगिल में शून्य से नीचे 13.6 और द्रास में शून्य से नीचे 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 8.7, कटरा 7.8, बटोत 2.3, बनिहाल 0.8 और भद्रवाह 0.9 रहा।