Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिममता ने कहा- सात से आठ दिनों में घोषित होंगी विधानसभा चुनाव...

ममता ने कहा- सात से आठ दिनों में घोषित होंगी विधानसभा चुनाव की तारीखें

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव की बहुप्रतीक्षित तारीखों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को महत्वपूर्ण दावा किया है। अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगले सात से आठ दिन मेंर विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी।

राज्य विधानसभा चुनाव की तिथियों का फैसला केंद्रीय चुनाव आयोग की करेगा लेकिन संभावित तारीखों के बारे में राज्य सरकार को अधिकारिक सूचना दी जाती है। ऐसे में मुख्यमंत्री की इस घोषणा से माना जाए कि चुनाव की तारीखें 11 फरवरी तक घोषित की जा सकती हैं। पश्चिम बंगाल समेत देशभर के अन्य पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः-राहुल ने ट्वीट कर पूछा- ‘हर तानाशाह का नाम ‘एम’ अक्षर से ही क्यों होता है शुरू?’

उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने भी इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने राज्य के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्यभर के मतदान केंद्रों पर बिजली आपूर्ति, शौचालय की मौजूदगी, जलापूर्ति समेत मतदान निगरानी के लिए इंटरनेट उपलब्धता आदि की व्यवस्था की जाए है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें