Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमहथियारबंद बदमाशों ने की एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपये की लूट

हथियारबंद बदमाशों ने की एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपये की लूट

वैशालीः बिहार में वैशाली जिले के महनार-बिदुपुर मुख्य पथ के कंचनपुर में गुरुवार को एक्सिस बैंक में अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 40 लाख रुपये लूट लिया। पुलिस के अधिकारी लूटी गई रकम का आकलन कर रहे हैं। हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया।

बिदुपुर थानाध्यक्ष के अनुसार बाइकों से सात-आठ की संख्या में आए बदमाश बैंक में ग्राहक बनकर घुसे। सभी ने अपने चेहरे कपड़े से ढंक रखे थे। चारों के पास हथियार थे। बैंक में घुसते ही उन्होंने असलहे निकालकर ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों को अपने नियंत्रण में ले लिया। एक अपराधी ने असलहा तानकर ग्राहकों को रोका तो बाकी ने बैंककर्मियों को असलहा दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें-केजरीवाल का ऐलान, छह राज्यों में होने वाले चुनाव में ‘आप’…

इसके बाद उन्होंने करीब 40 लाख रुपये एक बैग में भरे और वहां से फरार हो गए। जाते-जाते बदमाश बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ गए। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बैंक के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें