Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डफिल्म ‘पद्मावत’ के तीन साल पूरे होने पर दीपिका ने मनाया जश्न

फिल्म ‘पद्मावत’ के तीन साल पूरे होने पर दीपिका ने मनाया जश्न

Deepika celebrates 3 years of ‘movie of a lifetime’ Padmaavat.(photo:instagram)

मुंबईः अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत फिल्म ‘पद्मावत’ ने अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म में दीपिका ने एक सुंदर, सशक्त और बहादुर रानी के किरदार को निभाया था। अपने निभाए इस बेहतरीन किरदार को याद करते हुए अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को साझा किया है।

वीडियो में फिल्म से दीपिका के कुछ बेहतरीन दृश्यों को दिखाया गया है। साथ ही, इसमें उन्हें इस बारे में भी बात करते हुए दिखाया गया है कि कैसे वह संजय लीला भंसाली की फिल्म में एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार हीरोइन बन कर खुद को आभारी महसूस कर रही हैं। वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, कुछ यादों और अनुभवों को शब्दों में बयां कर पाना तो काफी मुश्किल होता है, लेकिन ये आपके दिलों में सदा के लिए रह जाते हैं।

यह भी पढ़ें-लखनऊ के सिनेमाघरों में दस रुपये में दिखाई जायेंगी देशभक्ति फिल्में

पद्मावत एक ऐसा ही एहसास है। इस तरह की एक फिल्म और जिंदगी भर सराहे जाने वाले एक ऐसे किरदार के लिए मुझ पर यकीन करने के चलते संजय लीला भंसाली आपका शुक्रिया। हैशटैगथ्रीईयर्सऑफपद्मावत। फिल्म में न केवल दीपिका के अभिनय को सराहा गया था, बल्कि यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में भी जाने में कामयाब रही थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें