Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशभाजपा महासचिवों के साथ नड्डा ने की विधानसभा चुनाव की तैयारियों के...

भाजपा महासचिवों के साथ नड्डा ने की विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बैठक

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की। नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की। इस साल पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। सूत्रों के मुताबिक बैठक में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।

भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से तैयारियों की जानकारी ली। बूथवार कमेटियों और सांगठनिक कार्यक्रमों पर चर्चा में खास जोर दिया गया। इसके अलावा, केरल की चुनावी तैयारियों पर भी मंथन किया गया।
सूत्र बताते हैं कि बैठक में तमिलनाडु में सांगठनिक कार्यक्रमों और अन्य पहलूओं पर चर्चा की गई। तमिलनाडु में भाजपा सूबे की सत्ता पर काबिज ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

बैठक की शुरूआत में राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा अध्यक्ष को उनके एक वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर बधाई दी। महासचिव भूपेंद्र यादव ने नड्डा को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। महासचिव डी. पुरंदेश्वरी समेत बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में नड्डा के नेतृत्व में भाजपा की विजय पताका लहराने की शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व, नड्डा ने बतौर अध्यक्ष एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर कार्यकर्ताओं को पत्र लिख आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की विजय यात्रा को जारी रखने की अपील की।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें