मुजफ्फराबादः पाकिस्तान में महंगाई से जनता त्रस्त है। पिछले काफी समय से राजनीतिक अस्थितरता का भी दौर है। विपक्षी पार्टियां सड़कों पर अपनी ताकत दिखा रही हैं, लेकिन इमरान खान ‘नया पाकिस्तान’ की राग अलाप रहे हैं। हालांकि नया पाकिस्तान को लेकर उनकी सरकार कुछ कर नहीं पा रही है क्योंकि पाकिस्तान में जनता दाने-दाने को मोहताज होती जा रही है। महंगाई उफान पर है। खाद्य पदार्थों की भारी किल्लत है। पेट्रोल-डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं जिसके बाद अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में इमरान खान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन शुरू हो गया है।
पीओके में इमरान विरोधी प्रदर्शन तेज
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में पिछले कुछ माह से महंगाई आसमान पर है जिसके खिलाफ 13 जनवरी को रावलाकोट में एक्शन कमेटी ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। ये विरोध-प्रदर्शन इमरान खान सरकार के उस फैसले के खिलाफ किया गया जिसमें सरकार ने आटे पर दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया है। सब्सिडी खत्म करने के बाद आम जनता के पास आटा तक नहीं है, तो वो रोटी कैसे खाए?
यह भी पढ़ेंः-दर्दनाक ! हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, जिंदा जले 6 लोग, 36 गंभीर
सुरक्षाकर्मियों से भिड़े प्रदर्शनकारी
पीओके में हालात इतने भयावह हैं कि जनता का पेट भरने के लिए आटा तक नहीं है। इसी से आक्रोशित भीड़ ने न सिर्फ सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन किया बल्कि पुलिस थाने में आग लगा दी। इसकी चपेट में आकर पुलिस की कई गाड़ियां भी जल गईं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने न सिर्फ लाठीचार्ज किया बल्कि उसने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां भी दागी। पीओके में पिछले काफी समय से महंगाई के खिलाफ जनता आवाज उठा रही है, लेकिन इस्लामाबाद में बैठी इमरान सरकार और उसकी कठपुतली स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से खामोश है।