रायगढ़: ग्राम पाली की 90 वर्षीय गुरबारी यादव दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही वृद्धा पिछले दो साल से अपने जिंदा होने का सबूत दे रही है। कागजों में वृद्धा को मृत घाषित कर दिया, जिस वजह से उन्हें दो साल से पेंशन नहीं मिल रही है, जिसके कारण उसे गुजर-बसर करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी शिकायत को लेकर वह फिर मंगलवार को जिला पंचायत रायगढ़ पहुंची और अधिकारियों से बात की। वहीं, इस संबंध में जनपद सीईओ का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और जिम्मेदार सचिव से जवाब मांगा जाएगा।
जिस उम्र में लोग घर में आराम करते हैं, जीवन के उस पड़ाव में गुरबारी यादव सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं।दरअसल, ग्राम पंचायत देलारी के आश्रित ग्राम पाली की रहने वाली 90 वर्षीय गुरबारी को पिछले 2 साल से वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिल रही है। ऐसा नहीं है कि बुजुर्ग को पेंशन नहीं मिलता था, 2 साल पहले तक पेंशन मिलता था। लेकिन ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही से महिला कागजों में मृत घोषित कर दी गई, और अब वह अपने जीवित होने का सबूत देने सरकारों दफ्तरों के चक्कर काट रही है, जिससे उसकी पेंशन फिर से बहाल हो सके।
ये भी पढ़ें..UP: आत्मरक्षा के गुर सीख रहीं बालिकाएं, कौशल विकास मिशन के…
अपनी समस्या को अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए गुरबारी कलेक्टर जनदर्शन पहुंचीं। वृद्धा की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सीईओ रूपेंद्र पटेल ने जांच के निर्देश दिये, साथ ही तत्कालीन सचिव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)