चीतल की हत्या के मामले में 9 ग्रामीण भेजे गए जेल, जानें मामला

0
51

कोंडागांव: एक भटके हुए चीतल के शिकार मामले में नौ ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कोंडागांव वन क्षेत्र में शिकार का मामला रविवार 15 मार्च का है।

जिले के दक्षिण वनमंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र कोंडागांव के ग्राम पोलंग के पास वन्यप्राणी चीतल भटकते हुए झारा की सीमा पर आ गया था। ग्राम झारा के ही कुछ ग्रामीणों द्वारा दौड़ाकर उसे ग्राम पोलंग के नजदीक लाठी डंडों से मारकर हत्या कर दी गई। वन्यप्राणी के ग्राम सीमा में प्रवेश करने के संबंध में सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी कोंडागांव एवं वन कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र में सघन छानबीन की गई।
छानबीन के दौरान ग्राम पोलंग के समीप नीलगिरी वृक्षारोपण क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग नजर आए जो वन कर्मचारियों को देखकर भागने लगे। वन कर्मचारी लोगों का पीछा करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे जहां वन्य प्राणी मादा चीतल का शव ग्रामीणों द्वारा झाड़ियों में छुपाया गया था। कर्मचारियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। परिक्षेत्र मुख्यालय कोंडागांव लाकर पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कर उसका दाह संस्कार किया।

यह भी पढ़ेंः-खराब फील्डिंग के चलते कोहली का शार्दुल ठाकुर पर फूटा गुस्सा

चीते के शिकार मामले में ग्राम झारा के 08 एवं ग्राम पोलंग से 01 आरोपित को गिरफ्तार कर मंगलवार की शाम उन्हें न्यायालय के समक्ष रिमांड पेश किया गया। न्यायालय ने सभी आरोपितों को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केंद्रीय जेल जगदलपुर भेज दिया । इस प्रकरण में और भी अपराधियों के सम्मिलित होने की आशंका है। उनकी खोज के लिए वन कर्मचारियों की टीम लगी हुई है।