जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के 9 अधिकारियों को ईमानदारी, एकता व उत्कृष्ट जन सेवा के लिए स्वतंत्रता दिवस पर उपराज्यपाल अवार्ड 2021 के लिए चुना गया है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपी प्राणनाथ पंडित और डीएसपी सईद सज्जाद हुसैन को भी उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित किया गया है।
आवार्ड के लिए आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव धीरज गुप्ता, सामान्य प्रशासनिक विभाग में आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी, खाद्य आपूर्ति, उपभोक्ता मामलों के विभाग के आयुक्त सचिव जुबैर अहमद, एक्साइज आयुक्त जम्मू कश्मीर राहुल शर्मा, जम्मू कश्मीर एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बबिला रकवाल, जेपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक इंजीनियर गुरमीत सिंह, जल शक्ति विभाग के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर आफाक शौकत, सीडी अस्पताल जम्मू के मेडिकल सुपिरिटेंडेंट डा. राजेश्वर शर्मा और बड़गाम के चीफ मेडिकल आफिसर डा. तजामुल हुसैन खान को चुना गया है। अवार्ड में गोल्ड मेडल, 51 हजार रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त लिएएसएसपी शिव कुमार शर्मा, एसओ टू आइजी कश्मीर एसएसपी जावेद हुसैन भट्ट, एएसपी कटड़ा अमित भसीन, एसएसपी तनवीर जिलानी, एएसपी रामबन रजनी शर्मा, डीएसपी जीतन जी मट्टु, इंस्पेक्टर तरण सिंह, एसीबी जम्मू इंस्पेक्टर बंदेश्वर सिंह मन्हास, एसएसपी मोहम्मद शरीफ चौहान, इंस्पेक्टर स्टेनो अमित कुमार कौल, सब इंस्पेक्टर प्रेम कृष्ण, सीनियर ग्रेड कांस्टेबल अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर मंजूर अहमद, एएसआई गजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल मनमोहन गंजू और सीनियर ग्रेड कांस्टेबल नईम नदीम भट्ट को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल के लिए चुना गया है।