Friday, March 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशभाजपा के 9 विधान परिषद उम्मीदवारों ने किया नामांकन, सीएम योगी भी...

भाजपा के 9 विधान परिषद उम्मीदवारों ने किया नामांकन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सात मंत्रियों समेत भाजपा के नौ विधान परिषद के उम्मीदवारों ने गुरुवार को विधान भवन पहुंचकर नामांकन किया। विधान परिषद के लिए भाजपा की तरफ से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु और भूपेन्द्र चौधरी ने नामांकन किया। इसके अलावा दानिश आजाद अंसारी, जसवंत सैनी, बनवारी लाल दोहरे और लखनऊ के भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने नामांकन किया।

वहीं नरेंद्र कश्यप के कोरोना संक्रमित होने से उनके प्रतिनिधि ने नामांकन किया। नामांकन के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संसदीय कार्यमंत्री सुरेशा खन्ना समेत कई मंत्री भी मौजूद रहे। नामांकन से पहले भाजपा के एमएलसी पद के उम्मीदवारों का भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..‘हर-हर गंगे’ के नारों से गुंजायमान हुए घाट, श्रद्धालुओं ने लगाई…

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीट के लिए 20 जून को मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी के नौ के साथ समाजवादी पार्टी के चार प्रत्याशी मैदान में हैं। संख्याबल के हिसाब से भाजपा के नौ और सपा के चार प्रत्याशियों की जीत तय है। समाजवादी पार्टी के चारों उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन पत्र बुधवार को ही दाखिल कर दिया था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें