उत्तर प्रदेश Featured

IPS Transfer: निकाय चुनाव से पहले यूपी में 9 IPS अफसरों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

IPS

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव से पहले 9 वरिष्ठ IPS अफसरों का देर रात तबादला कर दिया है। डीजीपी मुख्यालय से जुड़े अपर महानिदेशक ए. सतीश गणेश को जीआरपी का नया एडीजी बनाया गया है। जबकि एडीजी जीआरपी पीयूष आनंद डीजीपी मुख्यालय में नए एडीजी प्रशासन हैं। इसी तरह एडीजी बरेली जोन राज कुमार को एडीजी रसद व एडीजी प्रशासन के पद पर पदस्थापित किया गया है।

ये भी पढ़ें..J&K: जम्मू के सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

IPS पी.सी. मीणा को बरेली जोन के समान ही प्रभार दिया गया है। जबकि एडीजी आलोक सिंह को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कानपुर जोन का एडीजी बनाया गया है, वहीं एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर को उसी पद पर प्रयागराज जोन में स्थानांतरित किया गया है। इससे पहले उनके पास कानपुर जोन के एडीजी की जिम्मेदारी थी।

https://twitter.com/AHindinews/status/1607909837056397313?s=20&t=Zrk3yfE7D5jnVy9c4ABNwQ

इसके अलावा एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश को डीजीपी मुख्यालय अटैच किया गया है। वह अगले साल सेवानिवृत्त होंगे। बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार ने नवम्बर में भी कई IPS अधिकारियों को इधर से उधर किया था। अब निकाय चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)