Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डखुल्लर के प्रधान सचिव बनते ही अफसरशाही में बड़ा फेरबदल, 9 IAS...

खुल्लर के प्रधान सचिव बनते ही अफसरशाही में बड़ा फेरबदल, 9 IAS अफसरों का हुआ तबादला

IAS-Transfer-in-hariyana

Haryana IAS Transfer: हरियाणा सरकार ने रविवार को 1988 बैच के आईएएस टीवीएसएन प्रसाद को राज्य का नया वित्तीय आयुक्त नियुक्त किया। साथ ही सुधीर राजपाल को गृह सचिव नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्य प्रधान सचिव के पद पर सेवानिवृत्त अधिकारी राजेश खुल्लर की नियुक्ति के बाद हरियाणा सरकार ने राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों के पदों में बदलाव किया है। राज्य सरकार ने रविवार को नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।

राज्य सरकार (Haryana IAS Transfer) ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टीवीएसएन प्रसाद को राज्य का नया वित्तीय आयुक्त नियुक्त किया है। प्रसाद को इस पद पर नियुक्त करते समय राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों की वरिष्ठता सूची का पालन किया है। प्रशासनिक हलकों में चर्चा थी कि सुधीर राजपाल को भी वित्तीय आयुक्त बनाया जा सकता है, लेकिन वरिष्ठता का पालन करते हुए राज्य सरकार ने टीवीएसएन प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी है। सुधीर राजपाल को राज्य का नया गृह सचिव बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..हरियाणा में जल्द बनेगी हमारी सरकार.. CM खट्टर के फ्री योजनाओं वाले बयान पर केजरीवाल का पलटवार

सीएम के मुख्य प्रधान सचिव बनने से पहले राजेश खुल्लर राज्य के वित्तीय आयुक्त और टीवीएसएन प्रसाद गृह सचिव थे। 1988 बैच के आईएएस टीवीएसएन प्रसाद अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मुख्य स्थानिक आयुक्त, हरियाणा भवन दिल्ली और अतिरिक्त मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग का काम भी देखेंगे। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर राजपाल अब गृह, जेल, अपराध अनुसंधान और न्याय प्रशासन विभाग के सचिव का कार्यभार संभालेंगे। उन्हें अनिल मिल के स्थान पर युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव भी बनाया गया है।

वर्ष 1990 बैच की आईएएस डॉ. सुमिता मिश्रा को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। उन्हें पंकज अग्रवाल के स्थान पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव भी बनाया गया है। वर्ष 1990 बैच के डाॅ। राजा शेखर वुंडरू को हाउसिंग फॉर ऑल विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है, जबकि उन्हें सुधीर राजपाल की जगह नागरिक उड्डयन विभाग का अपर मुख्य सचिव भी दिया गया है।

इन्हें भी मिली अहम जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव वी उमाशंकर को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा, सूचना एवं जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक मामले विभाग का प्रधान सचिव और विदेश समन्वय विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। राजा शेखर वुंडरू पहले विदेश समन्वय विभाग देख रहे थे। सुधीर राजपाल की जगह 1995 बैच के आईएएस विजेंद्र कुमार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और पी अमनीत कुमार की जगह सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा कर रहे राजीव रंजन को अनुराग अग्रवाल के स्थान पर श्रम विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

वर्ष 2000 बैच के आईएएस पंकज अग्रवाल को विजयेंद्र कुमार के स्थान पर सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अंत्योदय सेवा विभाग का आयुक्त एवं सचिव बनाया गया है। पंकज अग्रवाल के पास सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव की भी जिम्मेदारी रहेगी। डॉ. सुमिता मिश्रा की जगह 2001 बैच की आईएएस पी अमनीत कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त एवं सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें