लखनऊः भारतीय रोड कांग्रेस का चार दिवसीय 81वां अधिवेशन की शुरूआत आठ अक्टूबर से लखनऊ होगी और 11 अक्टूबर को कार्यक्रम का समापन होगा। अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह भी विशिष्ठ रुप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को लोक भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय रोड कांग्रेस के 81वें अधिवेशन में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। इसमें टेक्निकल एग्जीबिशन में 180 स्टॉल लगेंगे। ‘एक जिला-एक उत्पाद’ का भी एक स्टॉल लगेगा, जिससे दूसरे देशों व प्रदेशों से आने वाले लोगों को हम उत्तर प्रदेश के उम्दा उत्पादों की जानकारी दे सकेंगे। अधिवेशन में तकनीकी रूप से 50 लाख लोग जुड़ेंगे। इसमें एक्सपर्ट रिसर्च, इंजीनियर, ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में सड़कों की गुणवत्ता, समय पर प्रोजेक्ट पूर्ण करने, पर्यावरण सुरक्षा, व्यक्ति की सुरक्षा, दुर्घटनाओं से बचाव पर व्यापक चर्चा होगी। अधिवेशन में आने वाले लोगों के तकनीकी दस्तावेजों को भी जमा कराया जाएगा। इन दस्तावेजों को आगे क्रियान्वयन में शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..Pak vs Eng: बाबर आजम ने रच दिया इतिहास, कोहली के…
मंत्री ने आगामी योजनाओं पर कहा कि उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस-वे प्रदेश के रूप में पहचाना जा रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए 50 लाख टन कार्बन कण बचाया गया है। 2027 तक 80 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है, इसके लिए तीन गुना कार्य करना होगा। यूपीपीडब्ल्यूडी के कंधों पर भी बड़ा काम है। अभी हाल ही में देश की 16 समितियों में यूपीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सदस्य के रुप में चुना गया है, ये खुशी की बात है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…