Sunday, October 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेशपश्चिम बंगाल में शाम पांच बजे तक हुआ 80 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में शाम पांच बजे तक हुआ 80 फीसदी मतदान

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में बाकी चरणों की तरह शनिवार को हो रहे पांचवें चरण के मतदान में भी बंपर वोटिंग हो रही है। यहां शाम 5 बजे तक 80 फीसदी के करीब वोटिंग हो गई है जो इस बात का संकेत है कि लोग बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं।

चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि शाम पांच बजे तक पूरे राज्य में 78.36 वोटिंग हुई है। सबसे अधिक वोटिंग जलपाईगुड़ी में हो रही है। यहां 81.71 फीसदी लोग मतदान कर चुके हैं। इसके अलावा नदिया में भी 81.50 फिर भी लोग वोटिंग कर चुके हैं। पूर्व वर्द्धमान में 81.67 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल शाम पांच बजे तक किया है जबकि उत्तर 24 परगना में 75.14 फीसदी, कलिमपोंग में 69.56 फीसदी और दार्जिलिंग में 74.60 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया। यह फिलहाल शुरुआती आंकड़ा है।

यह भी पढ़ेंः विक्की कौशल के बाद अब अभिनेत्री कटरीना कैफ ने दी कोरोना…

मतदान अभी चल रहा है इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि चुनाव खत्म होते होते मतदान का आंकड़ा 90 फीसदी के आस-पास पहुंचेगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें