लखनऊः रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी पूजा स्पेशल ट्रेन (01653/01654) और आनंद विहार-नाहरलगुन-आनंद विहार एक्सप्रेस (22412/22411) सहित आठ ट्रेनों में अलग-अलग तारीखों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। इससे दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 22412/22411 आनंद विहार-नाहरलगुन-आनंद विहार एक्सप्रेस में आनंद विहार टर्मिनस से 13 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक और नाहरलगुन स्टेशन से 15 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक दो अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगे। लखनऊ होकर चलने वाली 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी पूजा स्पेशल ट्रेन में 30 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक और 01653 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन में 01 से 15 नवम्बर तक दो अतिरिक्त स्लीपर बोगियां लगाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें..UPPSC: 11 अक्टूबर से शुरू होंगे आरओ-एआरओ 2021 के टाइपिंग टेस्ट,…
इसी तरह से 14210/14209 लखनऊ-प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस में लखनऊ स्टेशन से 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक और प्रयागराज संगम स्टेशन से 11 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक एक-एक जनरल व चेयरकार के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। लखनऊ होकर चलने वाली 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस में वाराणसी जंक्शन से 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक और बरेली स्टेशन से 11 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को आने वाले त्योहारों पर वेटिंग से राहत मिलेगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…