Home फीचर्ड Bihar Politics: अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, सियासी अटकलें तेज

Bihar Politics: अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, सियासी अटकलें तेज

Bihar Politics: एक तरफ जहां बिहार समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ बिहार में सियासी पारा गरमा गया है। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने पहुंचे। अब इसे लेकर सियासी अटकलें तेज होगी गई है। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदल सकते हैं!

सुभाषचंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

वहीं, नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के मौके पर के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस के बाद नीतीश सीधे राज्यपाल से मिलने पहुंचे गये। हालांकि दोनों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई इस बात का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे नीतीश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी। 30 जनवरी को उनकी यात्रा पूर्णिया पहुंचेगी, जहां वह एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।’भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के बिहार मीडिया कमेटी के अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी की यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी।

उन्होंने बताया कि राहुल की यात्रा किशनगंज होते हुए 30 जनवरी को पूर्णिया पहुंचेगी, जहां वह एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। इसके बाद 31 जनवरी को कटिहार में रैली होगी। यह यात्रा एक फरवरी को अररिया के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगी।

यह भी पढ़ें-Prakram Divas: PM मोदी आज लाल किले पर होने वाले पराक्रम दिवस समारोह होंगे शामिल, भारत पर्व का करेंगे भी शुभारंभ

7 जिलों से होकर निकलेगी यात्रा

मिश्रा ने कहा कि दो चरणों में होने वाली यह यात्रा बिहार के 7 जिलों से होकर गुजरेगी और कुल 425 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा पहले चरण में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया से होकर गुजरेगी। वहीं, दूसरे चरण में यह औरंगाबाद, कैमूर और सासाराम के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version