Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड75 साल पहले आज के दिन ही हुआ था बीकानेर रियासत का...

75 साल पहले आज के दिन ही हुआ था बीकानेर रियासत का भारत में विलय

बीकानेरः आज से ठीक 75 वर्ष पहले 7 अगस्त 1947 को बीकानेर रियासत का भारत में विलय हुआ था। बीकानेर के तत्कालीन महाराजा सादुल सिंह ने दिल्ली में विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। उसके बाद ही 15 अगस्त 1947 को हिन्दुस्तान में राष्ट्रध्वज फहराकर आजादी का जश्न मनाया गया था। बीकानेर में रियासतकाल से देश की आजादी की अलख जगनी शुरु हो गयी थी और देश आजादी से सात दिन पहले ही बीकानेर का भारत में विलय हो गया था।

ये भी पढ़ें..चाहत ने उर्फी के ड्रेसिंग सेंस पर उठाये सवाल, जवाब में एक्ट्रेस बोलीं-आंटियों को क्या..

राजस्थान में बीकानेर संभाग मुख्यालय के जाने-माने इतिहासविद् ठाकुर महावीर सिंह तंवर दाऊदसर ने बताया कि विक्रम संवत् 1545 में बीकानेर राज्य की स्थापना राव बीका ने की थी। उन्होंने बताया कि महाराजा सादुलसिंह 22 वें शासक थे और 1943 को गद्दी पर बैठे, लेकिन 4 साल यानि 1947 तक ही वे गद्दी पर रह सके। रियासतकाल में राज्य की सीमाएं चूरु, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर को शामिल करते हुए नागौर तक लगती थीं।

बता दें कि राव जोधा के पांचवे पुत्र राव बीका ने करणीमाता के आशिर्वाद से 1488 ई. में अक्षय तृतीया/वैशाख शुक्ल तृतीया को बीकानेर की नींव रखी थी। अक्षय तृतीया को बीकानेर दिवस मनाया जाता हैं। बीकानेर की स्थापना करने में 23 वर्ष का समय लगा था अर्थात् राव बीका ने 1465 ई. से बीकानेर की स्थापना करने का कार्य आरम्भ किया था। रावबीका को बीकानेर के राठौड़ वंश का संस्थापक माना जाता हैं।

वहीं गंगासिंह ने 1922 से 1927 के मध्य गंगनहर का निर्माण करवाया था यह राजस्थान की सबसे प्राचीन तथा सबसे पहली नहर हैं। इसलिए गंगासिंह को राजस्थान का भागीरथ कहा जाता हैं। गंगासिंह ने लंदन में हुए गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था तथा इसने चीन में हुए विद्रोह को दबाने के लिए अपनी गंगा रिसाला (ऊँटों की सैनिक टुकड़ी) को भेजा था। जिसके कारण अंग्रेजों ने इसको इसको चीन युद्ध पदक से सम्मानित किया था। गंगासिंह ने बीकानेर में प्रजा प्रतिनिधि सभा की स्थापना की थी। गंगासिंह ने अपने पिता लालसिंह की स्मृति में बीकानेर में लालगढ़ पैलेस का निर्माण करवाया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें