दिल्ली के सरकारी स्कूल में Mid Day Meal खाने से 70 छात्र पड़े बीमार, मचा हड़कंप

0
35

mid-day meal-Delhi Government School

Delhi Government School: राजधानी दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय स्कूल में शुक्रवार को मिड-डे मील खाने (Mid Day Meal) के बाद करीब 70 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज सी। ने बताया कि शाम करीब छह बजे सागरपुर थाने में एक कॉल आई। जिसमें बताया गया कि सागरपुर के दुर्गापार्क स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय स्कूल में कक्षा छह से आठवीं तक के करीब 70 विद्यार्थियों ने मिड-डे मील खाने के बाद उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की है।

छात्रों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत

डीसीपी ने कहा कि पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि छात्रों को डाबरी के डीडीयू अस्पताल और दादा देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद स्कूल अधिकारियों के मुताबिक, छात्रों को मिड-डे मील (Mid Day Meal) के बाद सोया जूस दिया गया, जिससे उन्हें पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई।

ये भी पढ़ें..मधुमिता शुक्ला हत्याकांडः 16 साल बाद अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी रिहा

अपराध टीम को मौके पर बुलाया गया और सबूत के तौर पर भोजन और जूस के नमूने एकत्र किए गए। कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों को दोपहर के भोजन में पूड़ी-सब्जी परोसकर सोया जूस वितरित किया गया। पेट दर्द की शिकायत मिलने के बाद भोजन और जूस का आगे वितरण रोक दिया गया। डीसीपी ने बताया कि फिलहाल सभी छात्रों की हालत स्थिर है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जायेगी।

बता दें कि यह स्कूल द्वारका सेक्टर-7 के सागरपुर थाना क्षेत्र में स्थित है। स्कूल का नाम सर्वोदय बाल विद्यालय है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, मिड-डे मील में दिया जाने वाला सोया दूध पीने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)